syed mushtaq ali trophy 2019-20 (Twitter)
सूरत, 17 नवंबर | कर्ण डागर के चार विकेटों के बाद हितेन दलाल के अर्धशतक के दम पर दिल्ली ने रविवार को यहां सीबी पटेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सातवें राउंड के ग्रुप-ई मैच में सिक्किम को नौ विकेट से हरा दिया। सिक्किम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 88 रन का स्कोर बनाया। दिल्ली ने नौ ओवर में एक विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली के लिए हितेन ने 24 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 54 रनों की पारी खेली। उनके अलावा शिखर धवन ने 19 और अनुज रावत ने नाबाद 14 रन बनाए।
सिक्किम की ओर से यशपाल सिंह को एकमात्र विकेट मिला।