आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ और एनरिक नॉर्खिया को रिटेन किया है। दिल्ली ने पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को रिटेन नहीं किया है। अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की टीम लगातार दो बार प्लेऑफ में पहुंची थी। आईपीएल 2018 में खराब प्रदर्शन के चलते गौतम गंभीर ने बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी, जिसके बाद अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई थी।
अय्यर के चोटिल होने के चलते के बाद दिल्ली ने पंत को कप्तान बनाया था और टीम आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में पहुंची थी। टीम सबसे ज्यादा मुकाबले जीतकर टॉप पर रही थी।
खबरों के अनुसार अय्यर अगले सीजन में दिल्ली की कप्तानी करना चाहते थे, लेकिन मैनेजमेंट पंत को ही कप्तान बनाए रखना चाहता था। अय्यर साल 2015 में दिल्ली की टीम के साथ जुड़े थे, और इस फ्रेंचाइजी के लिए 86 मुकाबलों में 31.7 की औसत से 1916 रन बनाए, जिसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं।