Marcus Stoinis (Image Credit: BCCI)
ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की नाबाद 53 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल-13 के मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा है। स्टोइनिस ने ऋषभ पंत (37) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया।
बेंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।
पृथ्वी शॉ ने इस मैच में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया, लेकिन उनके जोड़ीदार शिखर धवन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों के बीच में 68 रनों की साझेदारी हुई।