Cricket Image for IPL 2021: एक मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स,जानें सं (Image Source: BCCI)
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना निचले स्थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बुधवार को होगा। कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले दिल्ली की टीम ने आठ मैचों में छह जीत हासिल कर 12 पॉइंट्स लिए थे जबकि हैदराबाद की टीम सात मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी।
हैदराबाद की टीम ने इस दौरान कप्तानी में बदलाव किया। उनकी नजरें यूएई में अब तरोताजा होकर शुरूआत करने पर होगी।
श्रेयस अय्यर के वापस आने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हुई है जबकि हैदराबाद टीम को टी. नटराजन से उम्मीदें हैं।
तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात में से सिर्फ दो मुकाबले खेले।