IPL 2021: एक मैच जीतने वाली सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी दिल्ली कैपिटल्स,जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना निचले स्थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बुधवार को होगा। कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईपीएल 2021 के
पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स की टीम का सामना निचले स्थान की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बुधवार को होगा। कोरोना के मामले सामने आने के कारण आईपीएल 2021 के स्थगित होने से पहले दिल्ली की टीम ने आठ मैचों में छह जीत हासिल कर 12 पॉइंट्स लिए थे जबकि हैदराबाद की टीम सात मैचों में सिर्फ एक ही मैच जीत सकी थी।
हैदराबाद की टीम ने इस दौरान कप्तानी में बदलाव किया। उनकी नजरें यूएई में अब तरोताजा होकर शुरूआत करने पर होगी।
Trending
श्रेयस अय्यर के वापस आने से दिल्ली की टीम और भी मजबूत हुई है जबकि हैदराबाद टीम को टी. नटराजन से उम्मीदें हैं।
तेज गेंदबाज ने आईपीएल 2020 में 16 मैचों में 16 विकेट लिए थे। उन्होंने आईपीएल 2021 के पहले चरण में सात में से सिर्फ दो मुकाबले खेले।
नटराजन की घुटने की सर्जरी हुई जिसके कारण वह इंग्लैंड दौरे पर नहीं जा सके। उनकी जगह सौराष्ट्र के गेंदबाज अरजान नागवसवाला को इंग्लैंड भेजा गया था। नटराजन की वापसी से हैदराबाद को गेंदबाजी विभाग में मजबूती मिलने की उम्मीद है। हैदराबाद को साथ ही मध्यक्रम से भी प्रदर्शन करने की उम्मीद होगी जिसमें कुछ युवा भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद रिकॉर्ड (Delhi Capitals vs Sunrisers Hyderabad Head to Head Record)
दिल्ली कैपिटल्स औऱ सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 19 मैच खेले गए हैं, जिसमें दिल्ली ने 8 और हैदारबाद ने 11 जीते हैं। पिछला पांच मुकाबलों की बात की जाए तो दिल्ली ने दो और हैदराबाद ने तीन मैच जीते हैं।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर/स्टीव स्मिथ, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कागिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, अवेश खान
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads
सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वॉर्नर/जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, विजय शंकर, शेरफेन रदरफोर्ड/जेसन होल्डर, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, खलील अहमद/संदीप शर्मा