आईपीएळ 2016 ()
हैदराबाद, 12 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सात विकेट से मात दी।
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 42वें मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले तो हैदराबाद को 146 रनों पर सिमित किया। उसके बाद अपने बल्लेबाजों की दम पर आसान से लक्ष्य को 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।
दिल्ली की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंदों में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने 34 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 26-26 गेंदों का सामना किया।