Advertisement

आईपीएल: दिल्ली की हैदराबाद पर आसान जीत

हैदराबाद, 12 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सात विकेट से मात दी।  राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग

Advertisement
आईपीएळ 2016
आईपीएळ 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 11:51 PM

हैदराबाद, 12 मई (CRICKETNMORE): दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपने हरफनमौला खेल की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सात विकेट से मात दी। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 12, 2016 • 11:51 PM

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीग के 42वें मैच में दिल्ली के गेंदबाजों ने पहले तो हैदराबाद को 146 रनों पर सिमित किया। उसके बाद अपने बल्लेबाजों की दम पर आसान से लक्ष्य को 18.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। 

Trending

दिल्ली की तरफ से क्विंटन डी कॉक ने 31 गेंदों में दो छक्के और तीन चौकों की मदद से 45 रनों की पारी खेली। उनके अलावा संजू सैमसन ने 34 और ऋषभ पंत ने 39 रनों की पारी खेली। दोनों ही बल्लेबाजों ने अपनी पारी में 26-26 गेंदों का सामना किया। 

हैदराबाद ने कप्तान डेविड वार्नर के 46 और शिखर धवन के 34 रनों की बदौलत 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 146 रन बनाए थे। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली को जीत हासिल करने में परेशानी नहीं हुई। डी कॉक ने अपने नए जोड़ीदार मयंक अग्रवाल (10) के साथ पारी की शुरुआत की। मयंक मिले हुए मौके का फायदा नहीं उठा सके और चौथे ओवर की पहली गेंद पर 20 के कुल स्कोर पर आशीष नेहरा का शिकार बने। 

इसके बाद करुण नायर (20) ने डी कॉक के साथ दूसरे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर 75 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर नायर मोइजेस हेनरिक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए। खाते में तीन रन ही जुड़े थे कि हेनरिक्स ने डी कॉक को भी पवेलियन भेज दिया।

यहां से लगा की दिल्ली संकट में पड़ सकती है, लेकिन इस आईपीएल में अपनी प्रतिभा का लोहा मनावा चुके सैमसन और ऋषभ ने टीम को संकट में पड़ने नहीं दिया और चौथे विकेट के लिए 8.2 ओवरों में 72 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। 

सैमसन ने 19वां ओवर लेकर आए युवराज सिंह पर विजयी छक्का लगाया। सैमसन ने अपनी पारी में दो छक्के लगाए। वहीं, ऋषभ ने अपनी पारी में दौ चौके और तीन छक्के लगाए। 

इससे पहले टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद को वार्नर और शिखर धवन ने सधी हुई शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 8.5 ओवरों में 67 रन जोड़े। जयंत यादव ने वार्नर को आउट कर दिल्ली को पहली सफलता दिलाई। 

केन विलियम्सन (27) ने धवन के साथ मिलकर स्कोर 98 रनों तक पहुंचाया, तभी धवन, अमित मिश्रा का शिकार होकर पवेलियन लौट गए। 

दोनों सलामी बल्लेबाजों के जाने के बाद दिल्ली के गेंदबाजों ने हैदराबाद के बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और लगातार विकेट लेते रहे। युवराज (8) और हेनरिक्स (0), दीपेन्द्र हुड्डा (10), भुवनेश्वर कुमार (1) सस्ते में पवेलियन लौट गए। 

अंतिम ओवर में बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में नमन ओझा (7) भी पवेलियन लौट गए। बरेंदर सरन और आशीष नेहरा एक-एक रन पर नाबाद लौटे। 

हैदराबाद के सबसे सफल गेंदबाज नाथन कल्टर नाइल रहे। उन्होंने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए। उनके अलावा मिश्रा को भी दो विकेट मिले। जयंत, मोहम्मद समी और क्रिस मौरिस ने एक-एक विकेट लिया। एक बल्लेबाज रन आउट हुआ।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement