Advertisement

आईपीएल: मुंबई को मात देकर प्लेऑफ की राह आसान करना चाहेगी दिल्ली

विशाखापट्टनम, 14 मई (CRICKETNMORE): सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर लय में लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में प्लेऑफ में जगह बनाने का होगा। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)

Advertisement
आईपीएल 2016
आईपीएल 2016 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 07:56 PM

विशाखापट्टनम, 14 मई (CRICKETNMORE): सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर लय में लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में प्लेऑफ में जगह बनाने का होगा। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में डॉ. वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 14, 2016 • 07:56 PM

अंकतालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही दिल्ली की कोशिश जीत हासिल कर हैदराबाद और गुजरात लायंस के बराबर अंक हासिल करने की होगी। दोनों ही टीमों के 14-14 अंक हैं।

Trending

दिल्ली की कोशिश रविवार को होने वाले मैच में अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की होगी। टीम जहीर खान के नेतृत्व में पिछले सत्रों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

बल्लेबाजी में टीम सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक के अलावा युवा ऋषभ पंत, संजू सैमसन, करूण नायर, सैम बिलिंग्स कार्लोस ब्राथवेट और क्रिस मौैरिस पर निर्भर करेगी।

गेंदबाजी में टीम के पास जहीर जैसा अनुभवी गेंदबाज है जिसका फायदा दिल्ली टीम को बखूबी मिला है। उनके अलावा लेग स्पिनर अमित मिश्रा टीम के मुख्य गेंदबाज बन कर उभरे हैं। कप्तान ने जब भी उनको गेंद थमाई है उन्हें सफलता हाथ लगी है।

दूसरी टीम मुंबई अपने कप्तान रोहित शर्मा पर काफी हद तक निर्भर है। जिन्होंने इस सत्र में बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर कई बार टीम की जीत की नींव रखी है। उनके अलावा अंबाती रायडू, पार्थिव पटेल, जोस बटलर, केरन पोलार्ड और क्रुणाल पंड्या के होने से टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई है।

टीम की गेंदबाजी मिशेल मैक्लेघन के कंधों पर निर्भर है। हालांकि युवा जसप्रीत बुमराह, टिम साउदी, हरभजन सिंह ने भी टीम को कभी मायूस नहीं किया है।

दोनों टीमें प्लेऑफ के लिए अपनी पूरी ताकत झोंकने को पूरी तरह तैयार हैं।

टीमें (संभावित) :

दिल्ली डेयरडेविल्स : जहीर खान (कप्तान), अमित मिश्रा, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद समी, शहबाज नदीम, मयंक अग्रवाल, जयंत यादव, नाथन कोल्टर-नाइल, इमरान ताहिर, जेपी ड्यूमिनी, क्विंटन डी कॉक, पवन नेगी, क्रिस मौरिस, संजू सैमसन, कार्लोस ब्रैथवेट, करुण नायर, ऋषभ पंत, जोएल पेरिस, सैम बिलिंग्स, चामा मिलिंद, प्रत्यूष सिंह, महिपाल लोमरोर, सईद खलील अहमद, अखिल हेरवाडकर, पवन सुयाल।

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), हरभजन सिंह, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, जोस बटलर, केरन पोलार्ड, कोरी एंडरसन, मार्टिन गुप्टिल, मिशेल मैक्लेघन, मर्चेट डी लांगे, टिम साउदी, उन्मुक्त चंद, विनय कुमार, पार्थिव पटेल, श्रेयस गोपाल, नाथू सिंह, जगदीश सुचित, अंबाती रायडू, अक्षय वाखरे, दीपक पुनिया, जितेश शर्मा, किशोर कामत, कुणाल पांड्या, नितेश राणा, सिद्देश लाड।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement