आईपीएल 2016 ()
विशाखापट्टनम, 14 मई (CRICKETNMORE): सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर लय में लौटी दिल्ली डेयरडेविल्स का लक्ष्य मुंबई इंडियंस के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच में प्लेऑफ में जगह बनाने का होगा। दोनों टीमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में डॉ. वाई राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
अंकतालिका में 12 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर चल रही दिल्ली की कोशिश जीत हासिल कर हैदराबाद और गुजरात लायंस के बराबर अंक हासिल करने की होगी। दोनों ही टीमों के 14-14 अंक हैं।
दिल्ली की कोशिश रविवार को होने वाले मैच में अपने पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहराने की होगी। टीम जहीर खान के नेतृत्व में पिछले सत्रों से अच्छा प्रदर्शन कर रही है।