VIDEO: DPL में बल्लेबाज़ की किस्मत ने दिया धोखा, हिट-विकेट होकर जाना पड़ा बाहर
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में आए दिन कोई ना कोई अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिल रहा है और इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है। वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज विवेक यादव खुद ही आउट हो गए।
दिल्ली प्रीमियर लीग 2024 में युवा खिलाड़ी जमकर धमाल मचा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में कई मज़ेदार और अजीबोगरीब मूमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं और ऐसा ही एक पल टूर्नामेंट के 10वें मैच में भी देखने को मिला। ये मैच वेस्ट दिल्ली लायंस और ईस्ट दिल्ली राइडर्स के बीच खेला गया जिसमें वेस्ट दिल्ली के बल्लेबाज विवेक यादव हिट-विकेट आउट हो गए।
ये चौथे ओवर की पहली गेंद थी और हिमांशु चौहान ने दाएं हाथ के बल्लेबाज़ विवेक यादव की तरफ एक बैक-ऑफ-ए-लेंथ गेंद फेंकी। इस गेंद को खेलने के लिए वो बैकफुट पर गए और उन्होंने इसे टर्फ के बाईं ओर डिफेंड किया। गेंद खेलते ही उन्होंने सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन उनके साथी ने उन्हें वापस भेज दिया।
Trending
हालांकि, इस घटनाक्रम में उन्हें बड़ा झटका तब लगा जब ईस्ट दिल्ली के खिलाड़ियों ने विकेट का जश्न मनाना शुरू कर दिया और विवेक यादव को भी पता चला कि एक बेल जमीन पर गिरी हुई है। इसके बाद जब रिप्ले देखा गया तो पता चला कि गेंद को खेलते वक्त उनका पिछला पैर स्टंप से टकरा गया था और वो हिटविकेट होकर पवेलियन जा रहे थे।
Not the way you want to go #JioCinemaSports #DelhiPremierLeagueT20 #DPLT20 #DilliKiDahaad pic.twitter.com/BWZyMKas8H
— JioCinema (@JioCinema) August 23, 2024
Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024
विवेक यादव ने आउट होने से पहले 8 गेंदों पर 12 रन बनाए। विवेक बेशक बड़ी पारी खेलने में विफल रहे लेकिन शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ अंकित कुमार ने कुछ शानदार शॉट खेले और सिर्फ 44 गेंदों पर 73 रन बनाए। उनकी पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली ने 182 रन बनाए लेकिन अंत में ये स्कोर भी नाकाफी साबित हुआ और डीपीएल 2024 के इस महत्वपूर्ण मैच में ईस्ट दिल्ली की टीम ने एक ओवर और 5 विकेट बाकी रहते मैच जीत लिया और अंक तालिका में नंबर वन की पोजिशन को और मज़बूत कर लिया।