Nitish Rana (Twitter)
वडोदरा, 10 अक्टूबर | दिल्ली ने अपने तीन बल्लेबाजों के अर्धशतक की मदद से गुरुवार को यहां खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के राउंड-9 के मैच में ओडिशा को 63 रनों से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुज रावत (69), नीतीश राणा (56) और कप्तान ध्रुव शौरी (51) के अर्धशतकों की मदद से छह विकेट पर 299 रन का स्कोर बनाया और फिर ओडिशा को निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 236 रन पर रोक दिया।
ओडिशा के लिए कप्तान शुभ्रांशु सेनापति ने सर्वाधिक 77, राजेश मोहंती ने नाबाद 39 और अभिषेक राउत ने नाबाद 32 रन बनाए। सेनापति ने 77 गेंदों का सामना किया, जिसमें उसने आठ चौके और दो छक्के लगाए।
दिल्ली की ओर से मनन शर्मा ने सर्वाधिक तीन, नीतीश राणा ने दो और नवदीप सैनी, सिमरजीत सिंह तथा पवन नेगी ने एक-एक विकेट लिए।