इंटरनेशनल लीग T20 में इस टीम के लिए खेलेंगे शाहीन फरीदी, रसेल और हसरंगा भी टूर्नामेंट का हिस्सा (Image Source: Google)
ऑल-फॉर्मेट पाकिस्तानी सुपरस्टार शाहीन शाह अफरीदी यूएई में खेली जाने वाली इंटरनेशल टी-20 लीग के दूसरे सीजन में खेलते हुए नजर आएंगे। बाएं हाथ के इस तेज बॉलर ने 161 टी20 में 229 विकेट से दुनियाभर में शानदार गेंदबाजी की छाप छोड़ी है।
अब यह खतरनाक गेंदबाज डेजर्ट वाइपर्स के लिए खेलेगा। आईएलटी-20 सीजन 2 के लिए नए अनुबंधों की पूरी सूची अगले कुछ दिनों में जारी की जाएगी, टूर्नामेंट जनवरी-फरवरी 2024 में होने वाला है।
2018 में अपने टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू के बाद से, शाहीन ने सभी प्रारूपों में अच्छा परफॉर्म किया है। पिछले साल, उन्हें आईसीसी प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था और उन्होंने सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी अर्जित की थी।