23 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के खिलाफ इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले तीसरे वनडे मैच से पहले मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर आई है। करो या मरो के इस इस मुकाबले में विस्फोटक बल्लेबा आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं।
ऑस्ट्रेलियाई टीम के फिजियो एलेक्स कंटौरिस के देखरेख में फिंच ने शनिवार (23 सितंबर) सुबह प्रैक्टिस सत्र के दौरान जमकर मेहनत की। उन्होंने शॉट खेलने के दौरान विकेटों के बीच में जमकर दौड़ लगाई। हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड है बला की खूबसूरत, देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
बता दें कि आरोन फिंच दाएं पैर की मासपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ पहले दो वनडे मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह नए बल्लेबाज हिल्टन कार्टराइटको मौका दिया गया था। लेकिन वह दोनों मैचों में सिर्फ एक-एक रन ही बना सके। वहीं ताबड़तोड बल्लेबाज करने वाले डेविड वॉर्नर दोनों मैचों को मिलाकर सिर्फ 26 रन ही बना पाए हैं।