Asia Cup 2025 BAN vs AFG: मंगलवार (16 सितंबर) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के ग्रुप-बी मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए ओपनर तंजीद हसन ने 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया और 52 रन की शानदार पारी खेली। वहीं अफगानिस्तान के लिए राशिद खान और नूर अहमद ने 2-2 विकेट झटके।
एशिया कप 2025 के नौवें मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। टीम की शुरुआत शानदार रही। ओपनर तंजीद हसन और सैफ हसन ने पहले छह ओवर में बिना विकेट गंवाए 59 रन जोड़े।
An Exciting Run Chase Coming Up!AFGvsBAN Afghanistan Bangladesh AsiaCup pic.twitter.com/MG9uVPb5be
— CRICKETNMORE (cricketnmore) September 16, 2025
सैफ हसन 28 गेंदों में 30 रन बनाकर राशिद खान का शिकार बने। इसके बाद कप्तान लिटन दास (9) भी जल्दी आउट हो गए। तंजीद हसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 31 गेंदों में अर्धशतक जमाया और कुल 52 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे।