Ajit Agarkar On Mohammed Shami Snub: मोहम्मद शमी को आस्ट्रेलिया दौरे से बाहर किए जाने के बाद सिलेक्टर्स पर उठे सवालों के बीच अब अजीत अगरकर ने चुप्पी तोड़ी है। शमी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद सिलेक्शन प्रक्रिया पर बहस छिड़ गई थी। अब अगरकर ने इस पर बात करते हुए बताया कि आखिर क्यों शमी को ऑस्ट्रेलिया दौरे से बाहर रखा गया।
टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी इन दिनों सुर्खियों में हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह न मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया था, जिससे सिलेक्टर्स पर सवाल उठने लगे। शमी ने कहा था कि अगर वो रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए खेल रहे हैं, तो यह खुद उनकी फिटनेस का सबूत है।
अब भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने इस पूरे मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनडीटीवी वर्ल्ड समिट 2025 में बात करते हुए अगरकर ने कहा, “अगर शमी ने ऐसा कुछ कहा है, तो मैं उनसे बात कर सकता हूं। मेरा फोन सभी खिलाड़ियों के लिए हमेशा ऑन रहता है। पिछले कुछ महीनों में मैंने उनसे कई बार बात की है, लेकिन मैं इस पर कोई बड़ा हेडलाइन नहीं देना चाहता।”