India Women vs Australia Women, 3rd ODI: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं ने भारत को 43 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया, जिसमें बेथ मूनी की 138 रन की नाबाद पारी और एलिसा हेली की शानदार शुरुआत शामिल रही। भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 125 रन की रिकॉर्ड पारी खेली, लेकिन टीम 369 रन पर ऑल आउट हुई।
शनिवार (20 सितंबर) को अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेले गए तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और निर्णायक वनडे में ऑस्ट्रेलिया महिलाओं ने भारत को 43 रन से हराया और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली ऑस्ट्रेलिया ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 412 रन बनाए। कप्तान एलिसा हेली ने टीम को तेज शुरुआत दी, जबकि एलिसे पेरी और जॉर्जिया वोल ने दूसरी विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की। जॉर्जिया वोल ने 81 रन की धमाकेदार पारी खेली, जबकि पेरी ने 68 रन जोड़े।