India vs Sri Lanka Under, U-19 Asia Cup 2025 Semi Final: अंडर-19 एशिया कप सेमीफाइनल में भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंका को 8 विकेट से हराया। श्रीलंका के 139 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती झटकों के बाद विहान मल्होत्रा और आरोन वर्गिस की शानदार अर्धशतकीय पारियों से टीम इंडिया ने फाइनल का टिकट कटाया।
भारत और श्रीलंका के बीच अंडर-19 मेंस एशिया कप का पहला सेमीफाइनल शुक्रवार, 19 दिसंबर को दुबई में खेला गया। बारिश और गीले आउटफील्ड के कारण मैच को 20-20 ओवर का कर दिया गया। टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज डुलनिथ सिगेरा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए, जबकि वीरन चामुदिथा 19 रन ही जोड़ सके। इसके बाद कप्तान विमथ दिनसारा ने 29 गेंदों में 32 रन बनाए। चमिका हीनतिगाला ने 38 गेंदों में 42 रन और सेठमिका सेनेविरत्ने ने 22 गेंदों में 30 रनों की अहम पारी खेली, लेकिन बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके। जिसके चलते श्रीलंकाई टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना सकी।