Advertisement

'क्या शिखर धवन का टाइम खत्म होने वाला है' ? इस खिलाड़ी ने बजा दी है 'गब्बर' के लिए खतरे की घंटी

भारतीय क्रिकेट टीम से अंदर-बाहर चल रहे शिखर धवन के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। बेशक धवन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन कहीं

Advertisement
Cricket Image for 'क्या शिखर धवन का टाइम खत्म होने वाला है' ? इस खिलाड़ी ने बजा दी है 'गब्बर' के लिए
Cricket Image for 'क्या शिखर धवन का टाइम खत्म होने वाला है' ? इस खिलाड़ी ने बजा दी है 'गब्बर' के लिए (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Mar 08, 2021 • 04:09 PM

भारतीय क्रिकेट टीम से अंदर-बाहर चल रहे शिखर धवन के लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। बेशक धवन को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली घरेलू टी-20 सीरीज के लिए 19 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है लेकिन कहीं न कहीं ये सीरीज उनकी आखिरी सीरीज भी साबित हो सकती है।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
March 08, 2021 • 04:09 PM

जी, हां कभी भारतीय बल्लेबाज़ी की शान रह चुके धवन कभी चोट तो कभी खराब फॉर्म के चलते टीम से अंदर-बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी जगह मौका पाने वाले बाकी खिलाड़ी अपनी जगह पक्की करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसने विजय हजारे ट्रॉफी में रनों की बारिश करते हुए धवन के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

Trending

हम बात कर रहे हैं आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के लिए ओपनिंग करने वाले बाएं हाथ के बल्लेबाज़ देवदत्त पड्डिकल की जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में रन बनाने की सारी हदें पार करते हुए लगातार चार शतक लगा दिए हैं। इसके साथ ही देखते ही देखते उन्होंने 2021 सीज़न में 600 रन भी पूरे कर लिए हैं।

पड्डिकल के इस धमाकेदार प्रदर्शन को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ये मांग करने लगे हैं कि उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाए। हालांकि, फैंस की ये मुराद पूरी होगी या नहीं ये जानने के लिए हमें थोड़ा सा इंतजार करना होगा लेकिन पड्डिकल का शानदार फॉर्म धवन की सेहत के लिए हानिकारक साबित हो सकता है। 

ऐसे में अगर गब्बर को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो उन्हें ये दिखाना होगा कि अभी भी उनमें अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रन बनाने की भूख जिंदा है और वो टीम इंडिया के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

Advertisement

Advertisement