Cricket Image for ENG vs NZ: डेवोन कॉनवे ने डेब्यू पर शतक ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 84 साल बाद क (Image Source: Twitter)
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Convey) ने बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेस्ट डेब्यू कर रहे कॉनवे पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 240 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 136 रन बनाए।
तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
कॉनवे इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच एक समानता है, गांगुली औऱ कॉनवे का बर्थडे 8 जुलाई को होता है।