ENG vs NZ: डेवोन कॉनवे ने डेब्यू पर शतक ठोककर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, 84 साल बाद किया ये कमाल
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Convey) ने बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेस्ट डेब्यू कर रहे कॉनवे पहले दिन
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Convey) ने बुधवार (2 जून) को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शतक जड़कर इतिहास रच दिया। टेस्ट डेब्यू कर रहे कॉनवे पहले दिन का खेल खत्म होने पर नाबाद पवेलियन लौटे। उन्होंने 240 गेंदों में 16 चौकों की मदद से नाबाद 136 रन बनाए।
तोड़ा 25 साल पुराना रिकॉर्ड
Trending
कॉनवे इंग्लैंड में टेस्ट डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय बल्लेबाज सौरव गांगुली का रिकॉर्ड ध्वस्त किया। गांगुली ने जून 1996 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी। दोनों के बीच एक समानता है, गांगुली औऱ कॉनवे का बर्थडे 8 जुलाई को होता है।
ऐसा करने वाले तीसरे बल्लेबाज
कॉनवे लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में टेस्ट डेब्यू में शतक जड़ने वाले तीसरे विदेशी और कुल छठे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के हैरी ग्राहम (1893) और भारत के सौरव गांगुली (1996) ने ही यह कारनामा किया है।
New Zealand's #DevonConway joined a select group of cricketers on Wednesday by marking his Test debut with a hundred at Lord's.#NZvENG
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 2, 2021
Full News @ https://t.co/Zbyx7Kmyli pic.twitter.com/qLgmXB2kZQ
84 साल बाद किया कमाल
कॉनवे लॉर्ड्स में टेस्ट डेब्यू करते हुए 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले साल 1937 में न्यूजीलैंड के लिए मर्व वालेस, सन्नी मोलोनी ने लॉर्ड्स के मैदान पर ये कमाल किया था।
Fifty-plus knocks by New Zealand players on Test debut at Lord's:-
— Kausthub Gudipati (@kaustats) June 2, 2021
Merv Wallace in 1937
Sonny Moloney in 1937
Merv Wallace in 1937
Devon Conway in 2021#NZvENG
सबसे बड़ी पारी
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी कॉनवे ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले केन विलियमसन ने नवंबर 2010 में भारत के खिलाफ डेब्यू करते हुए 131 रनों की पारी खेली थी।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेच के नुकसान पर 246 रन बना लिए हैं। बता दें कि कॉनवे मूल रूप से साउथ अफ्रीका से हैं। वहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट भी खेला, लेकिन नेशनल टीम में मौका नहीं मिलने के बाद वह 2017 में न्यूजीलैंड आ गए थे। न्यूजीलैंड के लिए उन्होंने तीनों फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है।