VIDEO: आउट नहीं थे डेवोन कॉनवे, लेकिन DRS ना लेकर खुद मारी पैरों पर कुल्हाड़ी
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में डेवोन कॉनवे अच्छी लय में नजर आ रहे थे लेकिन वॉशिंगटन सुंदर ने उनकी पारी पर ब्रेक लगा दी। हालांकि, अगर वो रिव्यू ले लेते तो बच सकते थे।
पुणे में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भारत बैकफुट पर है। पहली पारी में मात्र 156 रन पर आउट होने के बाद भारत ने न्यूज़ीलैंड को 103 रनों की बढ़त दे दी है और अब सीरीज बराबर करने और ये टेस्ट जीतने के लिए उन्हें दूसरी पारी में गेंद और बल्ले दोनों से चमत्कारिक प्रदर्शन करने की जरूरत है।
इस बीच न्यूज़ीलैंड ने दूसरी पारी में भी बल्ले से अच्छी शुरुआत की। डेवोन कॉनवे और टॉम लैथम ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी की। हालांकि, वाशिंगटन सुंदर ने कॉनवे को आउट करके भारतीय खेमे में थोड़ी राहत पहुंचाने का काम किया। हालांकि, कॉनवे दूसरी पारी में 17 रन बनाकर सुंदर की गेंद पर आउट हो गए।
Trending
हालांकि, ये विकेट सुंदर से ज्यादा कॉनवे की अपनी गलती की वजह से गिरा। अगर कॉनवे रिव्यू ले लेते तो भारत को ये विकेट ना मिलता लेकिन उनके बल्ले का अंडर-एज लगने के बावजूद उन्होंने रिव्यू नहीं लिया और भारत को उनका विकेट मिल गया। ये घटना पारी के 10वें ओवर में देखने क मिली जब वॉशिंगटन सुंदर 'राउंड द विकेट' आए और मिडिल और लेग में एंगलिंग करने वाली फुल डिलीवरी डाली। कॉनवे ने इस गेंद पर बड़ा स्वीप शॉट खेलने की कोशिश की मगर वो गेंद को मिस कर गए और गेंद पैड पर जा लगी।
— ViratKingdom (@kingdom_virat1) October 25, 2024
Also Read: Funding To Save Test Cricket
पिचिंग के बाद गेंद ने टर्न नहीं लिया और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा अपील करने के बाद अंपायर ने उंगली उठा दी। कॉनवे ने अपने साथी टॉम लैथम से बात की, लेकिन उन्हें खुद लगा कि उन्होंने गेंद को हिट नहीं किया है और उन्होंने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया। हालांकि, जब रिप्ले आया, तो अल्ट्राएज पर स्पाइक दिखाई दिया और अगर उन्होंने डीआरएस लिया होता तो फैसला पलट दिया जाता लेकिन ऐसा हुआ नहीं।