Cricket Image for डेवोन कॉन्वे ने केप्लर वेसल्स का 39 साल पुराना World Record तोड़ा,डेब्यू टेस्ट में (Image Source: Google)
न्यूजीलैंड के ओपनिंग बल्लेबाज डेवोन कॉनवे (Devon Conway) ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में 64 गेंदों का सामना करते हुए दो चौकों की बदौलत 23 रन की पारी खेली। डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे कॉनवे ने इससे पहले अपनी पहली पारी में 200 रन बनाए थे।
दूसरी पारी में नौवें ओवर में अपना नौंवा रन बनाते ही कॉनवे ने एक खास वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह टेस्ट डेब्यू पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ओपनिंग बल्लेबाज बन गए हैं। दोनों पारियों को मिलाकर उन्होंने 223 रन बनाए।
इस मामले में उन्होंने केप्लर वेसल्स (Kepler Wessels) का रिकॉर्ड तोड़ा। वेसल्स ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए 1982 में इंग्लैंड के खिलाफ ब्रिसबेन में डेब्यू करते हुए बतौर ओपनर 208 रन बनाए थे। जिसमें उन्होंने पहली पारी में 162 औऱ दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे।