साउथ अफ्रीका की टीम बेशक ऑस्ट्रेलिया के हाथों तीसरा टी-20 मैच हारकर सीरीज हार गई लेकिन इस सीरीज से उन्हें एक नया सुपरस्टार जरूर मिल गया। जी हां, हम बात कर रहे हैं तूफानी बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस की जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में भी अर्द्धशतक लगाकर फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंंने विराट कोहली के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 22 गेंदों में तेज़ अर्धशतक जड़कर उन्होंने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 22 वर्षीय ब्रेविस ने 26 गेंदों में 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने एक चौका और छह छक्के लगाए। अपनी पारी के दौरान, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के विराट के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
भारतीय स्टार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी धरती पर टी-20 इंटरनेशनल में 10 पारियों में 12 छक्के लगाए थे। जबकि ब्रेविस ने अब उन्हें पीछे छोड़ दिया है, उन्होंने सिर्फ़ तीन पारियों में 14 छक्के जड़ दिए। अपनी पारी के दौरान, प्रोटियाज़ बल्लेबाज़ ने एरॉन हार्डी की गेंद पर लगातार चार छक्के जड़कर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।