Cooper Connolly Bow-And-Arrow Celebration: ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के युवा डेंजरमैन बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को आउट कर मैदान में अनोखे अंदाज़ से जश्न मनाया। तीर-कमान वाले सेलिब्रेशन ने सभी का ध्यान खींचा। इतना ही नहीं, कोनोली ने पहली बार वनडे में पांच विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार, 24 अगस्त को मैके के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में मैदान पर एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया के युवा लेफ्ट-आर्म स्पिनर कूपर कोनोली ने साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज़ डेवाल्ड ब्रेविस को 49 रन पर आउट किया और फिर उनके अंदाज़ से ज़्यादा चर्चा उनके सेलिब्रेशन ने बटोरी।
18वें ओवर की दूसरी गेंद पर ब्रेविस बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में कैमरून ग्रीन को कैच थमा बैठे। इसके बाद कोनोली ने मैदान में तीर-कमान का इशारा करते हुए सेलिब्रेट किया। उनका यह जश्न सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो गया।