Shikhar Dhawan (© IANS)
नई दिल्ली, 16 अप्रैल (CRICKETNMORE)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में नए नाम से उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन अच्छा प्रदर्शन किया है। वह इस समय अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली यह टीम अब प्लेऑफ पर नजरें टिकाए हुए है।
टीम के अनुभवी खिलाड़ी शिखर धवन ने टीम की सफलता का श्रेय टीम के प्रशिक्षकों रिकी पोंटिंग और सलाहकार सौरभ गांगुली को दिया है।
धवन ने यहां फोर्टिस हेल्थकेयर व दिल्ली कैपिटल्स द्वारा अंगदान पर जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित कार्यक्रम से इतर कहा, "हमारे लिए यह शानदार सीजन रहा है। हमें पोटिंग और गांगुली से अच्छा समर्थन मिला है। इनका बतौर कप्तान पूर्व का अनुभव हमें फायदा पहुंचा रहा है। साथ ही उन्होंने टीम के खिलाड़ियों में जो विश्वास डाला है, उससे फायदा पहुंचा है।"