धवन-पुजारा ने रचा श्रीलंका में इतिहास, सचिन और सहवाग के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी की
27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धवन ने 190 रन और पुजारा ने 153 रन की
27 जुलाई, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और चेतेश्वर पुजारा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। धवन ने 190 रन और पुजारा ने 153 रन की शानदार पारी खेली। भारत के टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरी बार ऐसा बार हुआ है जब श्रीलंका में खेलते हुए दो खिलाड़ियों ने एक ही पारी में 150 से ज्यादा रन की पारी खेली है।
इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले वीरेंद्र सहवाग (201*) और सचिन (203) ने श्रीलंका में ये कारनामा किया था। हालांकि पुजारा और धवन तेज पारी खेलने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे और दोहरे शतक से चूक गए। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS
Trending
लंच के समय तक टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गए हैं और 7 विकेट के नुकसान पर 503 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है। रविंद्र जडेजा 8 और हार्दिक पांड्या 4 रन नाबाद हैं।
150+ scores by Indians in Sri Lanka:
— Bharath Seervi (@SeerviBharath) July 27, 2017
Before this Test - 2 in 21 Tests (Sehwag 201*, SRT 203)
This Test - 2 (Dhawan & Pujara)#SLvIND