6 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर लांस क्लूजनर ने टाइम्स ऑफ इंडिया में दिए अपने एक इंटरव्यू में धोनी और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर माइकल बेवन को दुनिया का बेस्ट फीनिशर कहा है। लाइव स्कोर
लांस क्लूजनर का कहना है कि दोनों खिलाड़ियों ने लगातार अच्छा परफॉर्मेंस किया है और टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाने के लिए अंतिम ओवर तक मैदान पर मौजूद रहते थे। जबतक ये दोनों बल्लेबाज मैदान पर जमे रहते थे तबतक मैच उनकी टीम के लिए बना हुआ रहता है। इसके साथ - साथ लांस क्लूजनर ने आगे ये भी कहा है कि धोनी अपने क्रिकेट करियर में सबसे बड़े मैच विनर के तौर पर उभरे हैं जोकि कमाल की बात है। अपने 13 साल के इंटरनेशनल करियर में धोनी ने कई बार टीम को फीनिशर बनकर मैच जीताई है।
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप 2011 के फाइनल में भी धोनी ने कप्तानी पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी। आज भी जिस अंदाज में धोनी ने सिक्सर लगाकर भारत वर्ल्ड कप जीताया था आजतक धोनी के उस फीनिशिंग अंदाज को कोई नहीं भूला है। ये हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर्स PHOTOS