भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने लंबे इंतज़ार को खत्म करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ तूफानी अर्धशतक जड़ा और इतिहास रच दिया। 468 दिन बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में फिफ्टी लगाकर सूर्या ने आलोचकों को करारा जवाब दिया। इस पारी के साथ उन्होंने विराट कोहली और केएल राहुल के बड़े रिकॉर्ड भी तोड़े।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का बल्ला पूरी तरह आग उगलता नजर आया। शुक्रवार (23 जनवरी) को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सूर्या ने नाबाद 82 रन की विस्फोटक पारी खेली और भारत को 7 विकेट से बड़ी जीत दिलाई।
यह सूर्यकुमार यादव का टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 23 पारियों के बाद पहला अर्धशतक रहा, जिसके साथ ही उनका 468 दिन का सूखा खत्म हो गया। उन्होंने महज 37 गेंदों में 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इस दौरान ईशान किशन के साथ तीसरे विकेट के लिए सिर्फ 48 गेंदों में 122 रन की तूफानी साझेदारी हुई।