MS Dhoni and Adam Gilchrist (Twitter)
नई दिल्ली, 17 अगस्त | आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है।
गिलक्रिस्ट ने ट्विटर पर कहा, "माही, आपके खिलाफ खेलना हमेशा खुशी की बात रही। आपने इसे तेजतर्रार, सबसे ऊपर और शांत स्वभाव शैली के साथ किया। आपने जो भी हासिल किया, उसके लिए बधाई।"
गिलक्रिस्ट ने साथ ही अपने इंस्टग्राम पर धोनी के साथ एक फोटो भी पोस्ट किया है, जिसमें गिलक्रिस्ट आईपीएल की पूर्व फ्रेंचाइजी डेक्कन चार्जर्स और धोनी चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी पहने हुए हैं।