नई दिल्ली, 22 मई| वेस्टइंडीज के क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो ने अपनी आईपीएल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ की है और बताया है उनका हर किसी पर कितना प्रभाव रहता है। ब्रावो ने कहा कि धोनी टीम के साथियों को स्वतंत्रता से खेलने की छूट देते हैं जो मैदान पर अच्छे परिणाम लेकर आती है। कोरोनावायरस के कारण अगर स्थिति नहीं बिगड़ी होती तो ब्रावो और धोनी इस समय आईपीएल-13 में चेन्नई के लिए खेल रहे होते।
वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो पर अपलोड किए गए वीडियो पर ब्रावो ने कहा, "चेन्नई के ड्रेसिंग रूम में लंबे समय से अच्छे कप्तान रहे हैं। हमारे पास फाफ डु प्लेसिस, मैं, माइक हसी हैं।"
उन्होंने कहा, "यह लोग अलग-अलग देशों में कप्तान है, लेकिन धोनी हमेशा कहते हैं कि आप इसलिए यहां हैं क्योंकि आप अच्छे हैं तो जब आप यहां आए हैं तो आपको अपने आप को साबित करने की जरूरत नहीं है। फ्रेंचाइजी ने देखा है और जानती है कि आप लोग क्या योगदान दे सकते हो।"