Advertisement
Advertisement
Advertisement

अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए धोनी पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना

आईपीएल-8 के पहले क्वालीफायर के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सार्वजनिक रूप से अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर

Advertisement
MS Dhoni IPL 2015
MS Dhoni IPL 2015 ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2015 • 11:58 AM

मुम्बई, 20 मई (CRICKETMORE)। आईपीएल-8 के पहले क्वालीफायर के बाद मैच प्रेजेंटेशन के दौरान सार्वजनिक रूप से अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर मैच फीस का 10 फीसदी जुर्माना लगाया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 20, 2015 • 11:58 AM

मैच प्रेजेंटेशन के दौरान धोनी ने हार के कारण बताते हुए कहा था कि ओपनर ड्वेन स्मिथ अंपायर के खराब फैसले के शिकार हो गए। खुले तौर पर अंपायर के फैसले पर सवाल उठाने के कारण मैच रेफरी ने उन्हें आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.1.7 के तहत दोषी माना।कप्तान धोनी ने आईपीएल के खिलाड़ियों और टीम अधिकारियों के आचार संहिता नियमों के तहत अपराध तथा जुर्माने को स्वीकार कर लिया है।

Trending

गौरतलब है कि मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए मुंबई इंडियन्स ने निर्धारित 20 ओवर्स में 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। जवाब में चेन्नई का पहला विकेट शून्य पर पारी की चौथी गेंद पर ही गिर गया।

लसिथ मलिंगा की फुलटॉस गेंद पर अंपायर ने ड्वेन स्मिथ को पगबाधा आउट करार दे दिया, जबकि रीप्ले में गेंद लेग स्टंप से बाहर जाती दिख रही थी। धोनी ने इसी निर्णय पर टिप्पणी की, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा। बता दें कि मुंबई ने चेन्नई को 25 रन से हराकर आईपीएल 8 के फाइनल में प्रवेश कर लिया।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement