दीपिका और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में धोनी और हार्दिक पांड्या ने अपने लुक्स से ढ़ाया कहर PHOTOS Imag (Twitter)
2 दिसंबर। भारतीय फिल्म स्टार दीपिका और रणवीर सिंह ने मुंबई में अपने शादी का रिसेप्शन दिया। उनके रिसेप्शन में जहां पूरी फिल्मी दुनिया के सितारे ने पहुंच कर नए जीवन साथी को शादी की शुभकामनाएं दी। स्कोरकार्ड
दीपिका और रणवीर सिंह के रिसेप्शन में महान धोनी और हार्दिक पांड्या भी पहुंचे थे। धोनी और हार्दिक पांड्या ने अपने बेहतरीन लुक्स से हर किसी को चकित कर दिया।
दोनों दिग्गज अपने स्टाइल से फिल्मी सितारों को भी पीछे छोड़ने में सफल रहे। हर कोई धोनी और हार्दिक पांड्या की ड्रेसिंग सेंस का कायल हो गया।