Advertisement

टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने बताया,क्रीज पर धोनी कैसे करते हैं उनकी मदद

नई दिल्ली, 16 जुलाई | भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी ने उन्हें और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की काफी मदद की है।  चहल ने

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 16, 2020 • 18:11 PM
Yuzvendra Chahal and MS Dhoni
Yuzvendra Chahal and MS Dhoni (Google Search)
Advertisement

नई दिल्ली, 16 जुलाई | भारत के कलाई के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की तारीफ करते हुए कहा है कि धोनी ने उन्हें और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव की काफी मदद की है। 

चहल ने द टाइम्स ऑफ इंडिया से साक्षात्कार में कहा, " माही भाई भारत में जन्म लेने वाले बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कई मैचों में मेरी और कुलदीप की काफी मदद की है। कई बार बल्लेबाज मेरी गेंदों पर चौके लगाते हैं, तब वह (धोनी) मेरे पास आते हैं और कंधे पर हाथ रख कर कहते हैं कि इसको गुगली डाल, यह नहीं खेल पाएगा। उनकी टिप्स टीम के हित में कारगर होती हैं।"

Trending


उन्होंने कहा, " ऐसा कई बार हुआ है। दक्षिण अफ्रीका में जेपी डुमिनी बल्लेबाजी कर रहे थे। मैं उन्हें आउट करना चाह रहा था। माही भाई मेरे पास आए और बोले कि इसको सीधा स्टंप टू स्टंप डाल। इसके बाद वह स्टंप्स के पीछे चले गए और जोर से चिल्लाए- तिल्ली इसको डंडे पे ही रखना। मैंने उनके निर्देश को फॉलो किया। डुमिनी ने स्वीप करने की कोशिश की और पगबाधा आउट हो गए।"

29 वर्षीय गेंदबाज ने उदाहरण देते हुए कहा, " न्यूजीलैंड में टॉम लाथम बल्लेबाजी कर रहे थे और लगातार स्वीप शॉट खेल रहे थे। मैं गुगली और लेग स्पिन डाल रहा था, लेकिन यह ट्रिक लाथम के खिलाफ काम नहीं कर रही थी। लाथम मेरी गेंदों पर बाउंड्री जड़ रहे थे। उस समय मैं बहुत निराश हो गया था। माही भाई मेरे पास आए और बोले कि लाइन चेंज मत करना, इसको आगे डाल और स्टंप्स पे रख। अगली ही गेंद पर लाथम आउट हो गए।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement