Advertisement

धोनी, युवराज, रोहित का लगातार छठा टी-20 वर्ल्ड कप

मुंबई, 23 फरवरी | अगले माह से भारत की मेजबानी में शुरू हो रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह का लगातार छठा वर्ल्ड कप होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के छठे संस्करण की

Advertisement
धोनी, युवराज, रोहित का लगातार छठा टी-20 वर्ल्ड कप
धोनी, युवराज, रोहित का लगातार छठा टी-20 वर्ल्ड कप ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 23, 2016 • 07:47 PM

मुंबई, 23 फरवरी | अगले माह से भारत की मेजबानी में शुरू हो रहे टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, रोहित शर्मा और युवराज सिंह का लगातार छठा वर्ल्ड कप होगा। टी-20 वर्ल्ड कप के छठे संस्करण की शुरुआत आठ मार्च से होगी। पुरुष वर्ल्ड कप के साथ ही महिला वर्ल्ड कप भी खेला जाएगा। 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए पहले वर्ल्ड कप में भारत ने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को फाइनल में हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था।

बांग्लादेश की टीम में भी पांच ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पिछले पांच वर्ल्ड कप खेल चुके हैं, जिनमें टीम के कप्तान मशरफे बिन मुर्तजा, शाकिब-अल-हसन, तमीम इकबाल, महामुदुल्लाह और मुस्ताफिकुर रहीम शामिल हैं।

इनके अलावा वेस्टइंडीज के ड्वायन ब्रावो, क्रिस गेल और दिनेश रामदीन, न्यूजीलैंड के नाथन मैक्लम और रॉस टेलर, दक्षिण अफ्रीका के जेपी ड्यूमिनी और अब्राहम डिविलियर्स, श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान और लसिथ मलिंगा, पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी, ऑस्ट्रेलिया के शेन वाटसन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो लगातार छठी बार वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। महिला टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत भी आठ मार्च से हो रही है। यह महिला वर्ल्ड कप का पांचवां संस्करण है।

भारत की कप्तान मिताली राज लगातार पांचवीं बार विश्व कप में हिस्सा लेंगी। उनके अलावा भारत की झूलन गोस्वामी भी पांचवी बार विश्व कप खेलेंगी। आस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल और इलियस पेरी भी पांचवी बार विश्व कप खेलेंगी।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 23, 2016 • 07:47 PM

एजेंसी

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement