Advertisement

सीरीज जीत के बाद धोनी के सामनें आई बड़ी परेशानी

13 जून, नई दिल्ली। लगातार दो वन डे मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही वन डे सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन सीरीज जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक चीज को लेकर परेशान हैं।  जहां

Advertisement
सीरीज जीत के बाद धोनी के सामनें आई बड़ी परेशानी
सीरीज जीत के बाद धोनी के सामनें आई बड़ी परेशानी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jun 13, 2016 • 08:46 PM

13 जून, नई दिल्ली। लगातार दो वन डे मैच जीतकर भारतीय क्रिकेट टीम ने भले ही वन डे सीरीज अपने नाम कर ली है लेकिन सीरीज जीत के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक चीज को लेकर परेशान हैं। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
June 13, 2016 • 08:46 PM

जहां भारत के पास वाइवॉश की हैट्रिक लगाने का मौका है वहीं धोनी इस चीज को लेकर परेशान है कि जिम्बाब्वे के खिलाफ वन डे सीरीज में उनके ज्यादातर बल्लेबाजों को मौका नहीं मिला है। 
मैच के बाद धोनी ने कहा दोनों मुकाबलों में अभी तक हमारे टॉप तीन बल्लेबाजों को ही खेलने का मौका मिला है। आगे के मुकाबलों में अन्य बल्लेबाजों को भी खेलने का मौका मिले इसके लिए हम बल्लेबाजी डिपार्टमेंट में कुछ बदलाव करना चाहेंगे। 

Trending

धोनी ने यह भी कहा बाकी बचे एक वन डे औऱ तीन T20 मुकाबलों के लिए टीम में बदलाव को लेकर वह कोच संजय बांगर के साथ चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा इतने सारे खिलाड़ियों को हम एक मैच में खेलने का मौका नही दे सकते। हम देखेंगे कि हम T20 सीरीज के लिए किस खिलाड़ी को टीम में रख सकते हैं और हम कुछ गेंदबाजों को आराम देंगे।  दूसरे वन डे में मिली 8 विकेट की जीत के लिए धोनी ने गेंदबाजों को श्रेय दिया।

जिम्बाब्वे के खिलाफ धोनी के पास वन डे क्रिकेट में अपने 9000 रन पूरे करने का मौका था। लेकिन अब तक हुए दोनों मुकाबलों में उन्हें मैदान पर आनें का मौका ही नही मिला औऱ अब तीसरे वन डे भी शायद ही वह यह कीर्तिमान बना पाएं।

Advertisement

TAGS
Advertisement