14 जनवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ वन डे सीरीज में पहला मौका होगा जब भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में किसी द्विपक्षीय सीरीज में निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) का इस्तेमाल करेगी। टीम के नए कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अंपायर निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) के मामले में वह विकेटकीपर महेंद्रसिंह धोनी की सलाह मानेंगे। कोहली ने कहा कि “ मैं कल शाम आंकड़े देखे। BREAKING: पहले वनडे के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये बड़ा दिग्गज, यह बल्लेबाज लेगा जगह
आगे जाने कौन सी भूमिका देगें कोहली धोनी को►
धोनी ने अब तक के अपने करियर में आउट के लिए अपील की हैं उनमें से 95 प्रतिशत सफल रही हैं। उन्होंने कहा, जब भी मुझे संदेह होगा तो मैं धोनी की सलाह लूंगा क्योंकि वो विकेटकीपर होने की वजह से यह देखने के लिए अच्छी स्थिति में होंगे कि गेंद लाइन में थी या नहीं और स्टंप्स को लगती या नहीं। पहले वनडे से पहले कप्तान कोहली दिखाया अपना विराट रूप, VIDEO