Advertisement

ईडन गार्डंस वनडे के दौरान सम्मानित किए जाएंगे धोनी

कोलकाता, 11 जनवरी | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ईडन गार्डंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में महेंद्र सिंह धौनी को सम्मानित करेगी।  VIDEO: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में

Advertisement
ईडन गार्डंस वनडे के दौरान सम्मानित किए जाएंगे धोनी
ईडन गार्डंस वनडे के दौरान सम्मानित किए जाएंगे धोनी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 11, 2017 • 12:03 AM

कोलकाता, 11 जनवरी | बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) ईडन गार्डंस स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय श्रृंखला के तीसरे एवं अंतिम एकदिवसीय मैच में महेंद्र सिंह धौनी को सम्मानित करेगी।  VIDEO: कप्तान के तौर पर आखिरी मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी, इंग्लैंड गेंदबाजों को नानी याद दिलाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 11, 2017 • 12:03 AM

धौनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने पिछले सप्ताह ही सभी को हैरान करते हुए भारत की एकदिवसीय और टी-20 टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया।

Trending

 

धौनी के बाद विराट कोहली को टीम का कप्तान चुना गया है। इंग्लैंड के खिलाफ भारत को तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेलनी है जिसका आखिरी मैच 22 जनवरी को ईडन में खेला जाएगा। श्रृंखला का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। 

जब धोनी और युवराज मैच के बाद मिले गले तो पूरा स्टेडियम हो गया इमोशनल: VIDEO

मुंबई में मंगलवार को हुए अभ्यास मैच में आखिरी बार इंडिया-ए की कप्तानी कर रहे धौनी ने इस मैच में नाबाद 68 रन बनाए, हालांकि भारतीय टीम यह मैच जीत नहीं सकी। सीएबी के अधिकारी के मुताबिक, धौनी को शॉल भेंटकर सम्मानित किया जाएगा। धौनी की ही कप्तानी में भारत ने 2007 में टी-20 विश्व कप और 2011 में एकदिवसीय विश्व कप पर कब्जा जमाया था। उन्हीं की कप्तानी में टीम टेस्ट में नंबर एक रैंकिंग हासिल करने में सफल हुई।

Advertisement

TAGS
Advertisement