धोनी ने खोला राज, इस कारण फाइनल जीतने के बाद युवाओं को सौंप देते हैं ट्रॉफी Images (google search)
12 जून। धोनी एक सफल कप्तान होने के साथ - साथ एक बेहतरीन टीम मैन भी है। ऐसा नजारा हर तरफ देखने को मिलता है जब कोई टूर्नामेंट धोनी जीतते हैं तो ट्रॉफी युवा क्रिकेटरों को दे देते हैं।
ऐसे में धोनी ने इस मसले पर बात करते हुए कहा कि क्रिकेट एक टीम गेम है और जीत पर हर खिलाड़ियों का हक होता है।
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर, खूबसूरती बला की है