'धोनी तब बहुत गुस्सा हुए थे और उन्होंने आर अश्विन को फटकार लगाई थी'
चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हराया और इसी के साथ वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल
चेन्नई सुपर किंग्स ने 30 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में उन्हें 6 विकेट से हराया और इसी के साथ वो आईपीएल 2021 के प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बन गई है। पिछले साल सीएसके का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और वो टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी थी।
इसी बीच पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सीएसके के कप्तान धोनी से जुड़ी एक अनोखी घटना को याद किया जब उन्होंने कभी चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे आर अश्विन को फटकार लगाई थी।
Trending
सहवाग ने इस घटना को याद करते हुए कहा कि वह मैच साल 2014 में पंजाब किंग्स के खिलाफ था और तब पंजाब की तरफ से खेलने वाले ग्लेन मैक्सवेल आउट होकर वापस जा रहे थे। मैक्सवेल को जाता हुए देख अश्विन ने कुछ ऐसा किया जो धोनी को पसंद नहीं आया और उन्होंने स्पिनर पर अपनी नाराजगी दिखाई।
पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि अश्विन ने पिच के किनारे से धूल उठाकर ड्रेसिंग रूम की तरफ मैक्सवेल को ईशारा किया जब वो आउट हो चुके थे। तब सहवाग पंजाब की तरफ से बल्लेबाजी कर रहे थे और वो दूसरे छोर पर मौजूद थे।
सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत के दौरान इस घटना का जिक्र करते हुए कहा,"यहां तक की जब मैं पंजाब की तरफ से खेल रहा था तब अश्विन ने मैक्सवेल को आउट किया था। अश्विन ने पिच के किनारे से फिर धूल उठाकर हवा में फूंका। मुझे ये चीज पसंद नहीं आई थी और नाही मैंने सामने से आकर कभी बोला कि यह खेल भावना के खिलाफ है। लेकिन एमएस धोनी इस चीज को लेकर काफी गुस्सा में थे और उन्हें डांट भी लगाई थी।"
वीरू ने आगे बात करते हुए कहा कि वैसा करना अश्विन की मर्जी थी और अगर कोई आकर उस चीज की जिक्र करता तो कही ना कही बात और बढ़ जाती।
सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 134 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके 20 ओवर में चार विकेट पर 139 रन बनाकर मैच जीत लिया।
Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads