14 जून, हरारे (CRICKETNMORE)। जिम्बाब्वे के खिलाफ 3 वनडे की सीरीज में भारत ने लगातार 2 मैच जीतकर जिम्बाब्वे का क्लीन स्वीप करने के मुहाने पर खड़ा है। कल सीरीज का आखरी वनडे मैच खेला जाएगा। कल जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में धोनी एक बार फिर से वनडे क्रिकेट का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं।
भारत के कैप्टन कूल धोनी वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार टीम की कप्तानी करने वाले ऐसे तीसरे कप्तान बन जाएगें जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक बार अपने टीम के लिए कप्तानी करी हो इसके अलावा धोनी श्रीलंका के पूर्व कप्तान रणतुंगा के रिकॉर्ड को तोड़ देगें।
आपको बता दें कि धोनी ने अबतक साल 2007 से लेकर अबतक भारत के लिए 193 मैचों में कप्तानी कर चुके हैं इस लिहाज से श्रीलंका के रणतुंगा ने भी 193 मैचों में श्रीलंका के लिए वनडे क्रिकेट में कप्तानी करी थी। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाने वाले सीरीज के आखरी वनडे में धोनी मैदान पर उतरते ही रणतुंगा का रिकॉर्ड तोड़कर वर्ल्ड के तीसरे वनडे कप्तान बन जाएगें जिन्होंने सर्वाधिक मैचों में अपने देश के लिए कप्तानी करी है।