पांचवे टेस्ट में धोनी करेंगे सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट में कप्तान एमएस धोनी कल जब टॉस के लिये उतरेंगे
नई दिल्ली, 14 अगस्त (हि.स.) । इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे और आखिरी टेस्ट में कप्तान एमएस धोनी कल जब टॉस के लिये उतरेंगे, तो विदेश में 28 टेस्ट में भारत की कप्तानी के सौरव गांगुली के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर लेंगे। गांगुली ने उनमें से 11 टेस्ट जीते, 10 हारे और बाकी ड्रा रहे। वहीं धोनी ने छह जीते, आठ ड्रा रहे और 13 हारे।
धोनी ने 2007 से अब तक सीमित ओवरों के क्रिकेट में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाया है लेकिन टेस्ट में वह मिडास टच नजर नहीं आया। विदेश में एक और टेस्ट श्रृंखला हारने से उन्हें टेस्ट कप्तानी से बाहर करने की बहस फिर गर्मा सकती है। इंग्लैंड के लिये स्टुअर्ट ब्राड खेल सकते हैं, जिनकी नाक ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में टूट गई थी। उन्हें जल्दी ही घुटने का ऑपरेशन कराना पड़ेगा, यानी टेस्ट श्रृंखला के बाद वह आराम कर सकते हैं। इंग्लैंड के लिये चिंता का एकमात्र सबब सलामी बल्लेबाज सैम राबसन का फार्म है। उन्हें हटाकर किसी और को आजमाने की मांग की जा रही है लेकिन इससे टीम की लय बिगड़ सकती है।
Trending
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप