MS Dhoni (Twitter)
कोलकाता, , 16 अगस्त | इस साल अगर टी 20 विश्व कप होता, तो महेंद्र सिंह धोनी जरूर उसमें खेलते। यह मानना है कि धोनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी का। धोनी ने शनिवार को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया।
2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले धोनी ने पिछले साल जुलाई में विश्व कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के बाद से एक भी मैच नहीं खेला था।
स्कूल के दिनों से ही धोनी को जानने वाले बनर्जी ने धोनी के गृहनगर रांची से फोन पर आईएएनएस से कहा, " अगर इस साल यह (टी 20 विश्व कप) होता, तो वह इसमें खेलते। ऐसा मेरा मानना है।"