Advertisement

क्रिकेट के मैदान के बाहर धोनी की फिल्म ने किया ये अचंभित कारनामा

मुंबई, 2 अक्टूबर (CNMSPORTS) नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' ने भारत में रिलीज होने के बाद शुरुआती दो दिनों में 41.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत की सीमित ओवर की टीमों के कप्तान महेंद्र

Advertisement
एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी इमेज
एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 02, 2016 • 07:54 PM

मुंबई, 2 अक्टूबर (CNMSPORTS) नीरज पांडे निर्देशित फिल्म 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' ने भारत में रिलीज होने के बाद शुरुआती दो दिनों में 41.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। भारत की सीमित ओवर की टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर आधारित फिल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को क्रिकेट खिलाड़ी के किरदार में देखा जा रहा है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 02, 2016 • 07:54 PM

नए लुक्स में धोनी, धोनी ने अपने इस स्टाइल से सबको चौंकाया, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

Trending

एक बयान के अनुसार, शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ने शनिवार को 20.6 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसके बाद इसने दो दिन में 41.9 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। 

इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में कर मुक्त कर दिया गया। 'फॉक्स स्टार स्टूडियो' और अरुण पांडे द्वारा निर्मित बायोपिक 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' में कियारा आडवाणी, दिशा पांडे और अनुपन खेर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 

'फॉक्स स्टार स्टूडियो' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय सिंह ने कहा, "हम धोनी की बायोपिक को मिले इस प्यार के लिए भारत के शुक्रगुजार हैं। वह इस धरती के बेटे हैं और उन्हें क्रिकेट प्रशंसकों की उम्मीदों पर खरे उतरते देखना शानदार है।"

BREAKING: भारत का स्टार खिलाड़ी हुआ चोटिल, अस्पताल भेजा गया

'इंस्पायर्ड एंटरटेनमेंट' के चेयरमैन और फिल्म के सह-निर्माता ने 'एम.एस.धोनी : द अनटोल्ट स्टोरी' को मिले समर्थन के लिए देश का आभार जताया है। 

अरुण ने कहा, "हम केवल इतना ही कह सकते हैं कि शुक्रिया भारत। हम माही के लिए आपके प्रेम के साथ न्याय करने की कोशिश करेंगे।"

Advertisement

TAGS
Advertisement