युवा भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में डेब्यू करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था। जुरेल ने अब कप्तान रोहित के साथ अपनी पहली बातचीत को याद किया जो ट्रेनिंग सेशन के दौरान हुई थी।
जुरेल ने एक इंटरव्यू में कहा कि, "कई बार रोहित भैया से नजरें मिलीं, लेकिन मैं उनसे बात करने की हिम्मत नहीं जुटा सका। फिर उसने यूं ही मुझे आवाज दी, 'इधर आ!'। फिर उन्होंने कहा, 'क्या हो गया? सब बढ़िया? तेरे में दम है इसलिए तू आया है, तेरे में पोटेंशियल है। आराम से रह, बिंदास। पहली गेंद पर छक्का मारना है, मार बस 100 प्रतिशत पक्का होके मारियो।"
23 साल के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 3 टेस्ट मैच खेले है और 63.33 की शानदार औसत से 190 रन बनाये है। इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतक देखने को मिले है। जुरेल को गुरुवार, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत की टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, लगभग 2 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी करने वाले ऋषभ पंत के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की उम्मीद है और इस वजह जुरेल बेंच पर बैठे रह सकते है।