ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में भारतीय विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को गुरुवार, 2 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिला और उन्होंने पहले ही दिन अपनी विकेटकीपिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। जुरेल ने कई शानदार कैच तो लपके ही लेकिन इसके अलावा भी उन्होंने अपनी विकेटकीपिंग से कई रन बचाए।
मैच के दूसरे ही ओवर में, जुरेल ने एक अविश्वसनीय कैच लपका और दिखाया कि वो कितने अच्छे विकेटकीपर हैं। इसके बाद भी जुरेल नहीं रुके और स्टंप के पीछे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए जसप्रीत बुमराह की गेंद पर जॉन कैंपबेल का एक और कैच लपका। इस दौरान उन्होंने बुमराह की एक काफी ज्यादा स्विंग होती गेंद को भी हवा में छलांग लगाकर रोका। उनकी छलांगें देखकर हर कोई उनका फैन हो गया।
इस मैच की बात करें तो भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम पहली पारी में 162 रनों पर ऑलआउट हो गई। इसके साथ ही चायकाल की घोषणा भी हो गई। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम पूरे दो सत्र तक भी मैदान पर नहीं टिक सकी।
India got upgraded wicketkeeper & batsman over Rishabh Pant. Dhruv Jurel clears him by miles pic.twitter.com/tTX0R5oETC
— JJ (@JJhuMaybe) October 2, 2025