SL vs ZIM 1st ODI Highlights: दो मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को 7 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली। आख़िरी ओवर तक चले इस रोमांचक मैच में दिलशान मदुशंका ने हैट्रिक लेकर श्रीलंका को जीत दिलाई। सिकंदर रज़ा की शानदार 92 रनों की पारी ज़िम्बाब्वे को जीत नहीं दिला सकी।
शुक्रवार(29 अगस्त) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दो मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने ज़िम्बाब्वे को बेहद रोमांचक अंदाज़ में 7 रनों से मात दी। आख़िरी ओवर में दिलशान मदुशंका की शानदार हैट्रिक ने श्रीलंका की जीत सुनिश्चित कर दी और सीरीज़ में टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 298 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज निशान मदुश्का बिना खाता खोले आउट हो गए, लेकिन दूसरे सलामी बल्लेबाज पथुम निस्सांका (76) ने पारी संभालते हुए टीम को मज़बूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद कुसल मेंडिस (38) और समराविक्रमा (35) ने उपयोगी पारियां खेलीं।