Dinesh Karthik believes Varun Chakravarthy will be the best bowler at the T20 World Cup (Image Source: Google)
इंग्लैंड में अभी कमेंट्री का लुत्फ उठा रहे भारत के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है।
कार्तिक ने कहा है कि केकेआर की ओर से आईपीएल में खेलने वाले मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारत के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। वेस्टइंडीज के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन कप्तान डैरेन सैमी से बात करते हुए कार्तिक ने चक्रवर्ती की तारीफों के पुल बांधे।
दिनेश कार्तिक ने कहा," मेरी पसंदीदा वरुण चक्रवर्ती है। मुझे लगता है कि उनके अंदर कई स्पेशल बात है। अगर भारत टूर्नामेंट में अच्छा करता है तो यह खिलाड़ी उसमें अहम भूमिका निभाएगा। उसका नाम याद रखें वरुण चक्रवर्ती...मिस्टर डैरेन सैमी।"