Cricket Image for Dinesh Karthik Bhuvneshwar Kumar Ashwin Did Not Perform Well (KL Rahul (Image Source: google))
इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गई। भारत को मिली इस हार के बाद भारत को दोनों सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल की जमकर आलोचना हो रही है। हालांकि, अगर टीम इंडिया के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजर डालें तो पाएंगे कि इन 3 खिलाड़ियों ने भी काफी खराब प्रदर्शन किया था।
भुवनेश्वर कुमार: जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार ही टीम इंडिया के बॉलिंग लाइन-अप को लीड कर रहे थे। हालांकि, बतौर लीडर अगर उनके प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो काफी फीका रहा। भुवनेश्वर कुमार 4 मैचों में केवल 6 विकेट ले पाए। ऐसे में उन्होंने वैसा प्रदर्शन बिल्कुल भी नहीं किया जैसा उनसे उम्मीद की गई थी।

