VIDEO: 'तुमने मेरी पीठ पर छुरा घोंपा है', DK ने लाइव पॉडकास्ट में नासिर हुसैन को कर दिया एक्सपोज़
आईपीएल 2024 में आरसीबी के लिए खेल रहे दिनेश कार्तिक स्काई स्पोर्ट्स के लिए कमेंट्री भी करते हैं और हाल ही में हुए एक पॉडकास्ट में उन्होंने नासिर हुसैन की बत्ती गुल कर दी।
दिनेश कार्तिक इस समय आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के लिए खेल रहे हैं। डीके इस सीजन में भी कमाल के फॉर्म में नजर आ रहे हैं और कुछ फैंस तो उनकी टांग खींचते हुए ये तक कह रहे हैं कि शायद इस बार भी वो टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। कुछ ऐसा ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने भी सोचा लेकिन कार्तिक ने अपने जवाब से उन्हें पूरी तरह एक्सपोज कर दिया।
दरअसल, हाल ही में स्काई स्पोर्ट्स ने दिनेश कार्तिक, नासिर हुसैन और माइकल एथर्टन के साथ एक पॉडकास्ट किया जिसमें नासिर हुसैन ने कहा कि वो डीके को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं। हालांकि, दिनेश ने हाजिर जवाब दिया और खुलासा किया कि वो शेर की खाल में भेड़िया हैं और नासिर उन्हें बिल्कुल भी पसंद नहीं करते हैं। इस पॉडकास्ट का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
Trending
नासिर हुसैन इस वायरल क्लिप में कहते हैं, “डीके आप इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार खेल रहे हैं और मुझे लगा कि आप पहले मैच के बाद वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने के लिए जोर लगा रहे हैं।”
दिनेश कार्तिक इस तर्क को मानने के लिए तैयार नहीं थे और उन्होंने मजाक-मजाक में नासिर की पोल खोल दी। डीके ने कहा, “नासिर, मैं इनमें से कुछ भी नहीं सोच रहा हूं। नासिर मुझे एक व्यक्ति, खिलाड़ी और विकेटकीपर के रूप में पसंद नहीं करते। जब मैं टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहा था तो वो एकमात्र व्यक्ति थे जो मुझे भारतीय टीम से बाहर करना चाहते थे। वो लगातार ऋषभ पंत के बारे में पूछते रहे। नासिर ने अपने कमेंट्स से मेरी पीठ में छुरा घोंपा। वो शेर की खाल में भेड़िया है। अगर नासिर के पास छह भारतीय विकेटकीपरों की लिस्ट है, तो मैं शायद उनके लिए आठवां विकेटकीपर होऊंगा।''
"You stabbed me in the back!"
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) April 8, 2024
Dinesh Karthik's hilarious rant at Nasser Hussain! pic.twitter.com/s1k8KPj50e
Also Read: Live Score
कार्तिक का ये जवाब सोशल मीडिया पर फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वहीं, अगर आईपीएल 2024 की बात करें तो आरसीबी की टीम इस समय खराब फॉर्म से गुजर रही है और अभी तक टूर्नामेंट के 17वें सीजन में चार मैच हार चुकी है जबकि सिर्फ एक मैच में फाफ की टीम को जीत मिली है।