दिनेश कार्तिक ने दिलाई धोनी की याद, आखिरी गेंद पर छक्का जमाकर भारत को दिलाई जीत
18 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। कार्तिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम
18 मार्च, (CRICKETNMORE)। टीम इंडिया के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने बांग्लादेश के खिलाफ निदास ट्रॉफी के फाइनल मैच में आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर इतिहास रच दिया। कार्तिक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में पारी की आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाने वाले टीम इंडिया के पहले और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। स्कोरकार्ड
मुश्लिक में फंसी टीम इंडिया के लिए दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों की मदद से नाबाद 29 रन की तूफानी पारी खेलकर जीत दिलाई। टीम इंडिया को दो ओवरों में 34 रनों की दरकार थी और कार्तिन ने रूबेल हुसैन द्वारा डाले गए 19वें ओवर में 22 रन जड़कर मैच का झुकाव टीम इंडिया की तरफ किया। क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
बांग्लादेश के लिए आखिरी ओवर सौम्य सरकार ने डाला जिसमें पहली पांच गेंदों में उन्होंने 7 रन देकर विजय शंकर का विकेट हासिल किया। आखिरी गेंद पर टीम इंडिया को जीत के लिए 5 रनों की जरुरत थी औऱ स्ट्राइक पर मौजूद थी दिनेश कार्तिक। कार्तिक ने एक्सट्रा कवर के ऊपर से शानदार छक्का जड़कर टीम इंडिया को जीत दिलाई।