दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया की प्लेइंग XI, 2 स्टार खिलाड़ियों को किया बाहर
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत (India vs Australia Nagpur Test) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। कार्तिक ने अपनी इस टीम में...
विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में 9 फरवरी से होने वाले पहले टेस्ट के लिए भारत (India vs Australia Nagpur Test) की प्लेइंग इलेवन चुनी है। कार्तिक ने अपनी इस टीम में शुभमन गिल को जगह नहीं दी है, जिन्होंने हाल ही में लिमिटेड ओवर क्रिकेट में भारत के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने सूर्यकुमार यादव को चुना है, जिन्हें पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली है।
कार्तिक ने कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल को ओपनिंग के लिए चुना है। इसके अलावा मिडल ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली और सूर्यकुमार को रखा है। चोट के कारण पहले टेस्ट से बाहर हुए श्रेयस अय्यर की जगह उन्होंने सूर्यकुमार को चुना है।
Trending
कार्तिक ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को छठे नंबर पर रखा है। चोट के कारण अगस्त 2022 से जडेजा टीम से बाहर चल रहे थेय। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर केएस भरत को चुना है। बता दें कि ऋषभ पंत इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।
My 11 for first test
— DK (@DineshKarthik) February 8, 2023
Kl
Rohit
Pujara
Virat
SKY
Jadeja
K S Bharat
Ashwin
Axar
Shami
Siraj #BGT2023 #1stTest#IndiaVsAustralia
स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव को जगह नहीं दी है। जडेजा, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल का विकल्प है। जो बल्लेबाजी से भी अहम योगदान दे सकते हैं। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज टीम के दो तेज गेंदबाज हैं।
नागपुर टेस्ट के लिए दिनेश कार्तिक द्वारा चुनी गई भारत की प्लेइंग XI
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।