Advertisement

सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल? श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है टेस्ट टीम में जगह

IND vs AUS 1st Test: श्रेयस अय्यर चोटिल हैं, ऐसे में शुभमन गिल या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को नागपुर टेस्ट में मौका मिल सकता है।

Advertisement
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल? श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है टेस्ट
Cricket Image for सूर्यकुमार यादव या शुभमन गिल? श्रेयस अय्यर की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकती है टेस्ट (Suryakumar Yadav and Shubman Gill)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 03, 2023 • 04:59 PM

IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Ind vs Aus Test Series) का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम के सामने एक बड़ा सवाल है। दरअसल, टीम के स्टार मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से पहले मैच से बाहर हो चुके हैं। ऐसे में कप्तान रोहित के सामने यह सवाल है कि वह प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से किसे जगह दें? इस मुश्किल सवाल का जवाब भारतीय टीम के विस्फोटक खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने दिया है। 

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 03, 2023 • 04:59 PM

SKY का होना चाहिए डेब्यू: दिनेश कार्तिक ने एक जानी मानी वेबसाइट से बातचीत करते हुए शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव में से एक को चुना है। DK ने कहा,'अगर श्रेयस अय्यर फिट नहीं होते हैं, तो सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल में से किसी एक को टीम में मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव को मौका देना चाहिए, क्योंकि वह स्पिन के खिलाफ अच्छा खेलते हैं।'

Trending

दिनेश कार्तिक ने आगे कहा, 'टेस्ट सीरीज ऐसी विकेटों पर होने जा रही है, जहां स्पिनर्स को फायदा मिलेगा। ऐसे में सूर्या को मौका देना चाहिए। वह बेहतरीन फॉर्म में है।' बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में धमाल मचाने वाले सूर्यकुमार यादव ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में अपना डेब्यू नहीं किया है। ऐसे में उन्हें बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। हाल ही में SKY रणजी ट्रॉफी में खेलते नज़र आए थे। यहां उन्होंने 2 मैचों में कुल 223 रन बनाए थे।

गिल को अनदेखा करना होगा मुश्किल: जहां एक तरफ दिनेश कार्तिक सूर्यकुमार यादव के पक्ष में नज़र आएं हैं। वहीं दूसरी तरफ यह भी बता दें कि कप्तान रोहित शर्मा के लिए शुभमन गिल को भी अनदेखा करना आसान नहीं होगा। गिल ने बीते समय में वनडे फॉर्मेट में दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की सूचि में अपना नाम दर्ज करवाया है। वहीं हाल ही में उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी टी20 फॉर्मेट में शतकीय पारी खेली। इतना ही नहीं गिल इंडियन टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 मुकाबलों में एक शतक और 4 अर्धशतक के दम पर 736 रन बना चुके हैं।

India 1st Test Probable Playing XI 

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल/सूर्यकुमार यादव, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट

Advertisement

Advertisement