Dinesh Karthik Prediction on T20 Asia Cup 2025: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने (Dinesh Karthik) ने टी20 एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। दरअसल, दिनेश कार्तिक ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ये बताया है कि कौन सी टीम ये टूर्नामेंट जीतने वाली है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। जान लें कि टी20 एशिया कप 2025 का आगाज मंगलवार, 9 सितंबर से सयुंक्त अरब अमीरात में होने वाला है जिससे पहले दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज़ के साथ बातचीत करते हुए ये प्रिडिक्शन कर दी है कि यूएई में होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट को भारतीय टीम जीतेगी।
इतना ही नहीं, दिनेश कार्तिक ने तो ये तक भविष्यवाणी कर दी है कि यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन भारतीय टीम के उपकप्तान शुभमन गिल बनाएंगे। वहीं सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़ भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती होंगे। इसके अलावा दिनेश कार्तिक का मानना है कि टी20 एशिया कप में एक सरप्राइज करने वाला खिलाड़ी जिसके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें रहेंगी वो टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर जितेश शर्मा होंगे।