Advertisement

VIDEO : तुक्का नहीं थी निदहास वाली पारी, इस बार 23 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच

Dinesh Karthik pulls of spectacular win against rr : शाहबाज अहमद (45 रन) और दिनेख कार्तिक (44 रन) की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के मुकाबले में

Advertisement
Cricket Image for VIDEO : तुक्का नहीं थी निदहास वाली पारी, इस बार 23 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच
Cricket Image for VIDEO : तुक्का नहीं थी निदहास वाली पारी, इस बार 23 गेंदों में पलट दिया पूरा मैच (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Apr 06, 2022 • 12:24 AM

आईपीएल 2022 के 13वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक अपने खाते में जोड़ लिए हैं। आरसीबी की टीम एक समय इस मैच को हारती हुई दिख रही थी लेकिन शाहबाज अहमद (45 रन) और दिनेश कार्तिक (44 रन) की धमाकेदार पारियों ने बैंगलोर को एकतरफा जीत दिला दी।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
April 06, 2022 • 12:24 AM

राजस्थान के 169 रनों के जवाब में बैंगलोर ने 5 गेंद बाकी रहते हुए 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। जब तक दिनेश कार्तिक डगआउट में बैठे हुए थे तब तक इस मैच में राजस्थान की टीम टॉप पर थी लेकिन जब कार्तिक बल्लेबाज़ी के लिए आए तो उन्होंने पहली 11 गेंदों में ही 28 रन बना दिए और एक बार फिर से फैंस को निदहास ट्रॉफी की याद दिला दी।

Trending

कार्तिक ने राजस्थान के हर गेंदबाज़ की जमकर कुटाई की और अंत तक नाबाद रहते हुए 23 गेंदों में 44 रनों की आतिशी पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 1 छक्का भी देखने को मिला। कार्तिक को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया और सोशल मीडिया पर इस खिलाड़ी की तारीफ है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

कार्तिक जिस तरह से इस सीज़न में आरसीबी के लिए मैच फिनिश कर रहे हैं उसे देखने के बाद आगामी टी-20 वर्ल्ड कप में उन्हेें एक फिनिशर के तौर पर आज़माया जा सकता है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए कार्तिक को लगातार इस प्रदर्शन को करते रहना होगा।

Advertisement

Advertisement